तुर्की-सीरिया में आए भयानक भूकंप में अब तक लगातार मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. एएफपी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2800 हो गई है. वहीं सीरिया में कम से कम 1000 लोगों की जान चली गई हैं. वहीं तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
Updated Date
तुर्की-सीरिया में आए भयंकर भूकंप के बाद अब लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि भूकंप की वजह से अब तक 2700 लोगों की मौत हो गई है. एएफपी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2751 हो गई है. वहीं सीरिया में कम से कम 1000 लोगों की जान चली गई हैं. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. झंडे को आधा झुकाने का आदेश दिया गा है. तुर्की में घायलों की संख्या 11119 हो गई है. इमारत गिरने से अब तक 3471 लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि सोमवार शाम तुर्की में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 6.0 बताई जा रही है. तुर्की में पिछले 12 घंटों में अलग-अलग तीव्रता के 46 भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं
राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने घोषणा की कि कई दक्षिणपूर्वी प्रांतों में घातक भूकंप के बाद तुर्की में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा.
“6 फरवरी को हमारे देश में आए भूकंपों के कारण, सात दिनों के लिए राष्ट्रीय शोक की अवधि घोषित की गई थी। हमारे सभी देश और विदेशी अभ्यावेदन में रविवार, 12 फरवरी को सूर्यास्त तक हमारा झंडा आधा झुका रहेगा।” ” एर्दोगन ने ट्विटर पर दी जानकारी.
6 Şubat 2023 tarihinde ülkemizde meydana gelen depremler sebebiyle yedi gün süreyle millî yas ilan edilmiştir. Bütün yurtta ve dış temsilciliklerimizde 12 Şubat 2023 Pazar günü güneşin batışına kadar bayrağımız yarıya çekilecektir. pic.twitter.com/WsXvTpyr6y
— Recep Tayyip Erdoğan (@RTErdogan) February 6, 2023
पढ़ें :- देश के कोवलम और ईडन समुद्री तटों को मिला अंतरराष्ट्रीय 'ब्लू फ्लैग' प्रमाणन