Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः घरौंडा में सब्जी एक्सपो मेले का शुभारंभ, किसानों ने सब्जी उत्पादन की नई तकनीकों की ली जानकारी

हरियाणाः घरौंडा में सब्जी एक्सपो मेले का शुभारंभ, किसानों ने सब्जी उत्पादन की नई तकनीकों की ली जानकारी

उद्यान विभाग द्वारा घरौंडा में स्थित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में दो दिवसीय 10 वें सब्जी एक्सपो मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. मनोज कुमार कुंडू ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग के सयुंक्त निदेशक डॉ.पीसी संधू ने भी शिरकत की।

By Rakesh 

Updated Date

घरौंडा। उद्यान विभाग द्वारा घरौंडा में स्थित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में दो दिवसीय 10 वें सब्जी एक्सपो मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. मनोज कुमार कुंडू ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग के सयुंक्त निदेशक डॉ.पीसी संधू ने भी शिरकत की।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक मनोज कुमार कुंडू ने कहा कि सरंक्षित खेती को सब्जी उत्कृष्ट केंद्र तक सीमित न रखकर इस तकनीक को प्रदेश के हर किसान के खेत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखना होगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह हर ज़िले में 500 किसान मित्र तैयार करें।

पूरे भारत में प्रसिद्ध है प्रदेश की बागवानी खेती 

उन्होंने कहा कि प्रदेश की बागवानी खेती का पूरे भारत में नाम प्रसिद्ध है। पिछले 10 सालों में प्रदेश के बागवानी विभाग ने जो तरक्की की है, वह किसी अन्य राज्य ने नहीं की है। जिसका परिणाम यह है कि आज प्रदेश की बागवानी का पूरे भारतवर्ष में अपनी अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं विभाग के प्रयासों से वर्तमान में बागवानी अर्थात सब्जियों की खेती के लिए नई-नई तकनीकें किसानों के लिए लाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों को एक्सपोजर विजिट के माध्यम से बाहरी राज्यों की सब्जियां एवं फलों की किस्म को अपनाना चाहिए ताकि प्रदेश की मंडियों में भी किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जो हर जिले में 500 किसान मित्र तैयार किए जाएंगे, वह किसानों को सरक्षित खेती करने के लिए प्रेरित करेंगे और किसानों को इसके होने वाले फायदे व मुनाफे के बारे में अवगत करवाएंगे।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा

इस दौरान सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र घरौंडा के उपनिदेशक डॉ.बिल्लू कादियान ने बताया कि विभाग द्वारा लगाए गए इस दो दिवसीय मेले में प्रथम दिन प्रदेशभर के हजारों किसानों ने रुचि दिखाई और आयोजन में पहुंचकर नई-नई तकनीकों की जानकारियां लीं। इस दौरान कार्यक्रम के अतिथियों व अन्य कृषि विशेषज्ञों ने मेले में लगे सभी स्टालों का अवलोकन भी किया।

मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को वर्टिकल खेती अपनाने के लिए जागरूक करना

इस अवसर पर इंडो-इजरायल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र की ओर से उद्यान अधिकारी डॉ. हर्षिता सिंह मोर ने बताया कि इस सब्जी मेले का इस केंद्र में हर वर्ष आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को वर्टिकल खेती अपनाने के लिए जागरूक करना है। इतना ही नहीं किसानों को नई-नई कृषि पद्धतियां और सब्जी उत्पादन अपनाने के लिए भी जागरूक किया जाता है।

उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानोंकी आय में वृद्धि करना है। प्रदेश सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समय-समय पर किसानों को नई-नई तकनीकों की जानकारियां और उन पर प्रशिक्षण भी दे रही है। उन्होंने आस-पास के क्षेत्र सहित प्रदेश के सभी किसानों से आह्वान किया कि वे एक बार सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा में जरूर आकर देखें कि किस प्रकार से नई-नई तकनीकों का प्रयोग करके किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।

पढ़ें :- हरियाणाः महिला ने पंखे से लटककर समाप्त की अपनी जीवन लीला
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com