Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News:ट्रेन के दरवाजे ना खुलने से करीब 70 यात्री छूटे प्लेटफार्म पर,15 घंटे तक रहे बेहाल

UP News:ट्रेन के दरवाजे ना खुलने से करीब 70 यात्री छूटे प्लेटफार्म पर,15 घंटे तक रहे बेहाल

स्टेशन पर काफी भीड़ के कारण संघमित्रा एक्सप्रेस का दरवाजा नहीं खुला जिसके कारण काफी संख्या में यात्रि प्लेट फार्म पर ही रह गए, रिजर्वेशन के बाद भी यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा,सभी यात्रियो को चेन्नई जाना था लेकिन ट्रेन का दरवाजा नही खुलने से 15घंटे स्टेशन पर ही दिक्कत का सामना करना पड़ा,

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Chanduali News:रेलवे की बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है,स्टेशन पर काफी भीड़ के कारण संघमित्रा एक्सप्रेस का दरवाजा नहीं खुला जिसके कारण काफी संख्या में यात्रि प्लेट फार्म पर ही रह गए, रिजर्वेशन के बाद भी यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा,सभी यात्रियो को चेन्नई जाना था लेकिन ट्रेन का दरवाजा नही खुलने से 15घंटे स्टेशन पर ही दिक्कत का सामना करना पड़ा,रेल अधिकारियों की ओर से लापरवाही की हद तब हो गई जब लाचार खड़े श्रद्धालुओं का हाल जानने कोई भी नहीं पहुँचे,बाद में RPF ने सभी को भोजन उपलब्ध कराया,बाद में सभी यात्रियों को लोकमान्य ट्रेन से इटारसी भेजा गया. जहां से आगे की यात्रा कर सकेंगे. इस दौरान महिला बच्चे और बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

पढ़ें :- UP news: हरदोई में बेसमेंट की खुदाई के दौरान गिरा दो मंजिला मकान, लाखों रुपए का नुकसान, हादसे में बाल-बाल बचे लोग

ये सभी यात्री काशी दर्शन को चेन्नई से आए हुए थे, नौ दिन पहले चेन्नई के तिरूनामलाई जिले के 190 लोगों का दल काशी यात्रा पर आया था. काशी, प्रयागराज और गया भ्रमण के बाद शनिवार की रात 11 बजे संघमित्रा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सभी का रिजर्वेशन था. सभी यात्री समय से रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और ट्रेन का इंतजार करने लगे.यात्रियों के साथ गाइड के रूप में आए भूमिनाथन ने बताया कि रात 11 बजे ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंची लेकिन रिजर्वेशन के बावजूद भी करीब 70 लोग ट्रेन पर सवार नहीं हो सके

इस बीच सिग्नल होने पर ट्रेन खुल गई. इस पर हम लोगों ने आरपीएफ और जीआरपी के जवानों से गुहार लगाई और ट्रेन रोकने को कहा, लेकिन उन्होंने हमें और ट्रेन से दूर कर दिया. यहां तक कि टीटीई आदि से भी कहा लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी और आंखों से सामने से ट्रेन चली गई. बाद में इसकी शिकायत स्टेशन अधीक्षक से की गई तो उन्होंने भी सहायता करने से हाथ खड़े कर दिए.लोगों के हो हल्ला करने और रेल मंत्रालय को ट्वीट पर शिकायत करने के बाद हमारे टिकट को दूसरे ट्रेन से यात्रा के लिए वैध किया गया. आरपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सुबह आरपीएफ ने यात्रियों के खाने की व्यवस्था की गई.जिसके बाद यात्रियों को रविवार की दोपहर 2ः30 बजे लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से इटारसी भेजा गया.यहां से वे दूसरी ट्रेन से चेन्नई जाएंगे.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com