महादेव सट्टा एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर चल रहे कैश कोरियर असीम दास और उसके साथी कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव को शुक्रवार को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया। 2 नवंबर को ईडी ने असीम दास से 5.39 करोड़ रुपए बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार किया था।
Updated Date
रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर चल रहे कैश कोरियर असीम दास और उसके साथी कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव को शुक्रवार को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया। 2 नवंबर को ईडी ने असीम दास से 5.39 करोड़ रुपए बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार किया था।
असीम दास और उसके साथी कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव को ED ने पहले 3 नवंबर की शाम 5 बजे रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 7 दिन की ED की रिमांड पर भेज दिया था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद 10 नवंबर को फिर से उसे विशेष न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले महादेव बेटिंग ऐप को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने 2 नवंबर को असीम दास को अरेस्ट किया। उसके पास से 5.39 करोड़ रुपए बरामद किए गए। इन रुपयों को लेकर बीजेपी ने दावा किया कि ये पैसे कांग्रेस को चुनाव खर्च के लिए भेजे जाने वाले थे।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस से इसके बारे में सवाल भी पूछे। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से पूछा है कि अब तक महादेव ऐप पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया गया।