Turkey-Syria Earthquake Video: तुर्की-सीरिया में सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटको से 2000 से अधिक लोगों की मौत हो गई,साथ ही इस भूकंप से तुर्की-सीरिया में करीब 3000 इमारतें जमींदोज़ हो गई.
Updated Date
Ankara. तुर्की-सीरिया में सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटको से 2000 से अधिक लोगों की मौत हो गई,साथ ही इस भूकंप से तुर्की-सीरिया में करीब 3000 इमारतें जमींदोज़ हो गई.
इस भूकंप के कई विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस विडियो को देखकर वहां के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता हैं,7.8 तीव्रता के भूकंप की चपेट में आने के बाद तुर्की में स्थित एक बिल्डिंग देखते ही देखते भरभरा कर नीचे आ गिरी. रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. इस वीडियो को ट्विटर पर दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
February 6, 2023
….There are reports of several hundred dead.
The Entire buildings collapsed in South #Turkey the epicenter of 7.8 magnitude earthquake in last hour,#Turkey #earthquake pic.twitter.com/pJtFoJlWfK
पढ़ें :- भारतीय NDRF ने भूकंप प्रभावित तुर्की में मलबे में दबी 6 साल की लड़की को बचाया - देखें वीडियो
— Naveed Awan (@Naveedawan78) February 6, 2023
एक अन्य वीडियो में कंक्रीट के ढेर से एक छोटी बच्ची को बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है. मलबे में फंसी इस बच्ची को निकालने के लिए बचाव कर्मी कई घंटो से जुटे हुए थे.
A little girl who was pulled out from under the concrete in the earthquake. Urfa Turkey
pic.twitter.com/XZx4RZ2upO— Selin Marta (@martakarta3) February 6, 2023
पढ़ें :- Palestine Earthquake: फिलिस्तीन में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 मापी गई
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बिल्डिंग भूकंप के बाद सड़क पर जा गिरती है. भूकंप आने के बाद लोग सड़कों पर आ गए थे जिसके बाद भूकंप के बाद मलबे में तब्दील हुई यह ईमारत कैमरे में कैद हो गई. वीडियो तुर्की के सनलीउर्फा का बताया जा रहा है.
In #Sanliurfa the moment a building collapsed recorded by mobile phone hours after 7.8 #earthquake hits Turkey. #deprem pic.twitter.com/YDc8DH9lbn
— JournoTurk (@journoturk) February 6, 2023
आंखो में आंसू भर देने वाली इस वीडियो क्लिप में मलबे से निकाले के गए एक मृत नवजात को गोद में लेकर पिता को रोते हुए देखा जा सकता है. आपदा में मालके के नीचे दबकर मरे बच्चे को पिता बार बार चूम कर रो रहा है. वीडियो को एक लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा गया है.
How difficult this morning is… a morning full of sadness and tragedy… What happened in #Syria and #Turkey as a result of the #earthquake is a terrifying thing and a tragic catastrophe..
May Allah have mercy on the dead
Ya Allah reham🤲#İstanbul#Turkey#deprem#Syria#زلزال pic.twitter.com/G6mfVovaCs— Zia Ullah Khan (@ZiaUlla78414856) February 6, 2023