Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पेंटोग्राफ टूटने से पटना-डीडीयू रेलखंड पर परिचालन बाधित, कई ट्रनें लेट  

पेंटोग्राफ टूटने से पटना-डीडीयू रेलखंड पर परिचालन बाधित, कई ट्रनें लेट  

पटना-डीडीयू रेलखंड पर पेंटोग्राफ टूटने से करीब डेढ़ घंटे तक परिचालन बाधित रहा। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

By Rajni 

Updated Date

डीडीयूनगर। पटना-डीडीयू रेलखंड पर पेंटोग्राफ टूटने से करीब डेढ़ घंटे तक परिचालन बाधित रहा। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। बरूना और डुमरांव स्टेशन के बीच क्लोन स्पेशल ट्रेन का पेंटोग्राफ टूट गया। जिस कारण डाउन लाइन करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा।

पढ़ें :- UP में बदले इतने स्टेशनों के नामः अब महाराजा बिजली पासी के नाम से जाना जाएगा निहालगढ़ स्टेशन, समोसे के लिए मशहूर है निहालगढ़

06509 बेंगलुरू-दानापुर क्लोन स्पेशल ट्रेन जैसे ही बक्सर स्टेशन से खुलकर बरूना स्टेशन के पास पहुंची। पोल संख्या 647/10 के पास लोको संख्या 39005 का पेंटोग्राफ टूट गया। बक्सर के स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने कहा कि जैसे ही इस बात की सूचना दानापुर कंट्रोल को मिली। तुरंत मौके पर तकनीकी विशेषज्ञों का एक दल रवाना हुआ और 1 घंटे की मशक्कत के बाद खराबी को दुरुस्त कर परिचालन को शुरू कराया गया।

पेंटोग्राफ टूटने के साथ ओवरहेड वायर की विद्युत आपूर्ति भी बंद कर दी गई, जिसके कारण गर्मी में यात्रियों काफी परेशानी हुई। तकनीकी खामी दूर होने के बाद ट्रेन 10:38 में आगे बढ़ी। डाउन मेन लाइन प्रभावित होने से अन्य ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा कर दिया गया।

इस दौरान डीडीयू-पटना सवारी गाड़ी, जनसाधारण एक्सप्रेस, भागलपुर एक्सप्रेस, उधना दानापुर एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस सहित अन्य कई डाउन ट्रेनें प्रभावित हुई। तकनीकी खामी दूर होने के बाद डाउन लाइन से पहली ट्रेन 06509 बेंगलुरू-दानापुर क्लोन स्पेशल ने डुमरांव स्टेशन को 10:59 में क्रॉस किया। जबकि डुमरांव स्टेशन पर 03294 डीडीयू-पटना सवारी गाड़ी अपने समय से करीब डेढ़ घंटे लेट डुमरांव स्टेशन पर 11:09 पर आई।

पढ़ें :- UP NEWSः पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, मची भगदड़ में 20 यात्री घायल, जांच में गलत निकली बात
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com