Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Surrogacy in Bollywood: प्रियंका चोपड़ा ही नहीं बॉलीवुड के ये स्टार्स भी पेरेंट्स बनने के लिए ले चुके हैं सेरोगेसी का सहारा

Surrogacy in Bollywood: प्रियंका चोपड़ा ही नहीं बॉलीवुड के ये स्टार्स भी पेरेंट्स बनने के लिए ले चुके हैं सेरोगेसी का सहारा

What is Surrogacy in Hindi : बच्चा पैदा करने के लिए जब कोई कपल किसी महिला का कोख किराये पर लेता है तो इस प्रक्रिया को सेरोगेसी कहा जाता है। यानी सेरोगेसी में कोई महिला अपने या फिर डोनर के एग्स के जरिये किसी दूसरे कपल के लिए प्रेग्नेंट होती है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Surrogacy in Bollywood: फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के तीन साल बाद सेरोगेसी के जरिये अपने पहले बच्चे के माता पिता बन चुके हैं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में जिक्र नहीं किया कि वह बेटे की मां बनीं हैं या बेटी की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फैंस के साथ इस खुशखबरी को साझा किया हैं और उनसे अपील की है कि उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए।

पढ़ें :- उत्तराखंडः लगातार बारिश के चलते सैलानियों के लिए 31 अगस्त तक फाटो जोन बंद

See Post : Instagram

ऐसा पहली बार नहीं जब कोई स्टार कपल सेरोगेसी के जरिये परेंट्स बना है। प्रियंका चोपड़ा से पहले भी बॉलीवुड के कई स्टार्स इसी तरीके से माता-पिता बनने का सुख प्राप्त कर चुके हैं । आइए, ऐसे ही बॉलीवुड सितारों के बारे में जानते हैं

प्रीति जिंटा

इस लिस्ट में पहला नाम आता है फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा का। प्रीति जिंटा ने नवंबर 2021 में सोशल मीडिया के जरिये यह ऐलान किया था कि वह और उनके पति जीन गुडइनफ सरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वां बच्चों – जिया और जय के माता -पिता बने हैं।

पढ़ें :- अलीगढ़ के छोरे ने किया अनोखा कारनामा....हर दर्शक रह गया हैरतअंगेज.....नामुमकिन काम को किया मुमकिन
Preity Zinta And Gene Goodenough Welcome Twins Via Surrogacy reveals babies Name on Social Media ss -

See Post : Instagram

शिल्पा शेट्टी

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने 2020 में सरोगेसी (Surrogacy in Bollywood) के जरिए अपने दूसरे बच्चे, समीशा का स्वागत किया था। बता दें कि इससे पहले शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बेटे वियान के माता-पिता बन चुके हैं।

Shilpa Shetty Shares A Video Of Shamisha Shetty On Daughter's Day

गौरी खान

पढ़ें :- धनतेरस पर आज जरूर करें ये काम, मां लक्ष्मी होंगी खुश

गौरी खान और शाहरुख़ खान साल 2013 में सेरोगेसी के जरिये अपने तीसरे बेटे अबराम के माता -पिता बने थे। हालांकि इससे पहले गौरी और शाहरुख़ बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के माता -पिता बन चुके हैं।

Shah Rukh Khan-Gauri Khan's son AbRam turns 5 | See pictures - The Statesman

सनी लियोनी

अभिनेत्री सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर को सरोगेसी का विकल्प चुनने के बाद जुड़वां बच्चे हुए। जुड़वा बच्चों का जन्म 2018 में हुआ था। हालांकि इससे पहले सनी और डेनियल ने एक बेटी भी गोद ली थी, जिसे वह एक अच्छी परवरिश दे रहे हैंAsher and Noah Birthday | Sunny Leone's twins Asher and Noah turn 3, pictures of the cute twins that prove they are internet darlings

एकता कपूर

निर्माता एकता कपूर सरोगेसी (Surrogacy in Bollywood) के जरिए जनवरी 2019 में अपने बेटे रवि की सिंगल मदर बनीं। वह अपने भाई तुषार के बेटे लक्ष्य की एक प्यारी बुआ भी हैं। तुषार ने भी सरोगेसी का विकल्प चुना और बेटे को सिंगल पेरेंट के रूप में पाल रहे हैं।

पढ़ें :- गणेश चतुर्थी 2022: बिग् बॉस के फ़ेमस कपल करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश ने एक साथ मनाया बप्पा का त्योहार। देखें तस्वीरें

ekta and tushar son

इन सब के अलावा करण जौहर, श्रेयस तलपड़े और उनकी पत्नी दीप्ती आदि भी सेरोगेसी (Surrogacy Parents in Bollywood) के जरिये माता-पिता बन चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com