आगामी विधानसभा चुनावों में गोवा से बीजेपी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बीते दिनों पर नजर डाले तो पता चलता है कि अभी तक गोवा विधानसभा में 14 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं।
पणजी, 13 जनवरी। गोवा में आगामी चुनावों में सत्ता में बने रहना बीजेपी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। गोवा विधानसभा के 40 सदस्यों में से अब तक करीब 14 विधायक अपना इस्तीफा दे चुके हैं। जबकि गोवा की राजनीति में तीन राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों का विलय हो चुका है। ऐसे में गोवा की राजनीति में इस बार के चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।
चुनाव आयोग के द्वारा चुनावों की घोषणा कर दी गई है, ऐसे में राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। गोवा की राजनीति पर नजर डाले तो पता चलता है कि अभी तक करीब 14 विधायक किसी न किसी वजह से पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। फिलहाल विधायकों के इस्तीफा पर अंतिम मुहर अध्यक्ष ही लगाएंगे। वहीं दूसरी ओर गोवा में आचार संहिता लागू होने के बाद ये काम नम्रता उलमान को करना होगा। गोवा विधानसभा में नम्रता उलमान प्रथम महिला सचिव हैं।
उनके कार्यकाल में अभी तक इस्तीफा दे चुके विधायकों की लिस्ट नीचे दी गई है।