गुरुवार की देर शाम तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आम पोखरा रेंज के अंतर्गत ग्राम हाथी डगर क्षेत्र में रहने वाली पूजा देवी अपने खेत में घास काट रही थी। इसी बीच अचानक एक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही मौके से गुजर रहे दो अन्य लोगों पर भी बाघ ने हमला बोल कर उन्हें घायल कर दिया था।
Updated Date
रामनगर। गुरुवार की देर शाम तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आम पोखरा रेंज के अंतर्गत ग्राम हाथी डगर क्षेत्र में रहने वाली पूजा देवी अपने खेत में घास काट रही थी। इसी बीच अचानक एक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही मौके से गुजर रहे दो अन्य लोगों पर भी बाघ ने हमला बोल कर उन्हें घायल कर दिया था।
महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में तराई पश्चिमी वन विभाग कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब दो माह से बाघ का आतंक मचा हुआ है। पूर्व में कई लोगों पर यह बाघ हमला कर घायल कर चुका है।
महिला के परिजनों को 25 लाख मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को विभाग में नौकरी देने की मांग
उन्होंने कहा कि कई बार इस आदमखोर बाघ को पकड़े जाने की मांग संबंधित विभाग के अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह महिला बाघ का शिकार हो गई। उन्होंने इस मामले में डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य को ज्ञापन सौंपते हुए मृतक महिला के परिजनों को 25 लाख मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को विभाग में संविदा के तौर पर नौकरी देने के साथ ही इस आदमखोर बाघ को शीघ्र पकड़े जाने की मांग की।
मांग पूरी न होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। वहीं मामले में डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मौके पर विभाग की तीन टीमों का गठन कर गश्त की जा रही है। पशु चिकित्सकों की टीम भी उपकरणों के साथ मौके पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस बाघ को पकड़ लिया जाएगा।