Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Jabalpur News:जर्मनी से आयी 10 करोड़ रुपए की TTL मशीन ,18 मंजिल तक आग से निपटने में है सक्षम

Jabalpur News:जर्मनी से आयी 10 करोड़ रुपए की TTL मशीन ,18 मंजिल तक आग से निपटने में है सक्षम

Madhya pradesh latest news:मध्य प्रदेश के जबलपुर में करीब 10 करोड़ रुपये की लागत की TTL मशीन(टर्न्टेबल लेडर मशीन)को नगर निगम के दमकल विभाग ने जर्मनी से बुलवाया है,अब जबलपुर में अग्नि हादसों में इस मशीन के आ जाने से जान बचाना आसान होगा,इस मशीन की खासियत है की ये 56 मीटर की ऊंचाई तक आग की लपटों को बुझाने में सक्षम है

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

MP News:मध्य प्रदेश के जबलपुर में करीब 10 करोड़ रुपये की लागत की TTL मशीन(टर्न्टेबल लेडर मशीन)को नगर निगम के दमकल विभाग ने जर्मनी से बुलवाया है,अब जबलपुर में अग्नि हादसों में इस मशीन के आ जाने से जान बचाना आसान होगा,इस मशीन की खासियत है की ये 56 मीटर की ऊंचाई तक आग की लपटों को बुझाने में सक्षम है,टीटीएल मशीन के आ जाने से जबलपुर नगर निगम हर तरह के अग्नि हादसों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है

पढ़ें :- पंजाबः अमृतसर में दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार की मौत, दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

इसके साथ ही आने वाले दिनों में जल्द ही फायर सूट भी नगर निगम खरीदने जा रहा है. जिससे आग की लपटों से घिरे लोगों को दमकल कर्मी फायर सूट पहनकर आसानी से बाहर ला सकेंगे.जबलपुर दमकल विभाग के पास प्रदेश की पहली टीटीएल यानी टर्न्टेबल लेडर मशीन आयी है. यह मशीन अग्नि हादसे रोकने के साथ-साथ रेस्क्यू भी कर सकती है. याने 18 मंजिल ऊपर फंसे लोगों को आग बुझाने के साथ-साथ सुरक्षित नीचे भी ला सकती है. मशीन जर्मनी से बुलाई गई है. इस टीटीएल मशीन का मुआयना आज महापौर जगत बहादुर अनु, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल और नगर निगम अध्यक्ष रिंकू ने किया.

10 करोड़ की मशीन
महापौर ने कहा जबलपुर नगर निगम के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है. करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से इस मशीन को जर्मनी से आयात किया गया है. इस मशीन के आ जाने से अब जबलपुर में किसी भी तरह के अग्नि हादसों में लोगों की जान बचाना आसान होगा. अब हर तरह के अग्नि हादसों से निपटने के लिए जबलपुर नगर निगम सक्षम है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में जल्द ही फायर सूट भी नगर निगम खरीदने जा रहा है. जिससे आग की लपटों से घिरे लोगों को दमकल कर्मी फायर सूट पहनकर आसानी से बाहर ला सकेंगे.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com