Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. किआ कार्निवल की बिक्री भारत में बंद होने से कार प्रेमी निराश, जानिए कंपनी ने क्यों लिया ऐसा निर्णय

किआ कार्निवल की बिक्री भारत में बंद होने से कार प्रेमी निराश, जानिए कंपनी ने क्यों लिया ऐसा निर्णय

किआ कार्निवल की बिक्री भारतीय बाजार में बंद होने से कार प्रेमियों में निराशा है। KIA  कार्निवल देश में तीन ट्रिम्स प्रेस्टीज, लिमोसिन और लिमोसिन प्लस में मौजूद थी।

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। किआ कार्निवल की बिक्री भारतीय बाजार में बंद होने से कार प्रेमियों में निराशा है। KIA  कार्निवल देश में तीन ट्रिम्स प्रेस्टीज, लिमोसिन और लिमोसिन प्लस में मौजूद थी। जिसमें 6 और 7 सीटर लेआउट का विकल्प उपलब्ध था।

पढ़ें :- Defense Ministry: भारत और सऊदी अरब के रक्षा संबंध होंगे और मजबूत, सहयोग पर की गई चर्चा

इसे 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया था। यह कार ढेर सारे फीचर्स और शानदार लुक के साथ आई थी। साथ ही इसका इंजन भी काफी पावरफुल था। इसमें जेस्चर सेंसिंग दरवाजे, पीछे की सीटों पर स्क्रीन और 7 सीटर लेआउट थे। फिर भी लोगों ने इसे ज्यादा पसंद नहीं किया।

फिलहाल कंपनी ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट से अनलिस्ट कर दिया है, लेकिन उम्मीद है कि इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल जल्द ही बाजार में आएगा। किआ ने साल 2019 में सेल्टोस के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दी थी। इसके एक साल बाद कंपनी ने कार्निवल को भारत में लॉन्च किया।

तब इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 25 लाख रुपये थी। लेकिन बाद में कंपनी ने इसकी कीमतों को बढ़ाते बढ़ाते 35.49 लाख रुपये कर दिया। इसकी कीमत पर बाजार में बड़ी लग्जरी एसयूवी कारों के कई विकल्प मौजूद हैं। जिसके चलते लोगों ने इससे किनारा कर लिया।

पढ़ें :- Pride of the country: काशी की Arya Jha बढाएंगीं भारत की शान,  रूस में आयोजित ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम में लेंगी हिस्सा 
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com