Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. आयकर के दायरे में आने वाले पेंशनर्स को जमा करना होगा प्रमाण पत्र

आयकर के दायरे में आने वाले पेंशनर्स को जमा करना होगा प्रमाण पत्र

जो कर्मचारी पारिवारिक पेंशन प्राप्त करते हैं वे अपनी पेंशन एवं वेतन की कुल आय पर आयकर आगणन कर पेंशन भुगतान करने वाले कोषागार,उपकोषागार को इसकी सूचना प्रेषित करेंगे।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

गोपेश्वर, 15 जनवरी। चमोली जिले में पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों, दोहरी पेंशन प्राप्तकर्ता पेंशनरों को अनिवार्य रूप से अपनी आय का विवरण एवं छूट के लिए जमा निवेश की धनराशि का प्रमाण पत्र देना होगा।

पढ़ें :- सीएम धामी का दो दिवसीय पिथौरागढ़ का कार्यक्रम आज, 10 बजे कानून,महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक

24 फरवरी 2022 से पहले कराना होगा जमा 

मुख्य कोषाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि जिन पेशनरों की वर्ष 2021-22 की कुल आय इनकम टैक्स के दायरे में आती है वे अनिवार्य रूप से अपनी आय का विवरण एवं छूट के लिए जमा निवेश की धनराशि का प्रमाण पत्र 24 फरवरी 2022 से पूर्व संबंधित कोषागार अथवा उपकोषागार में जमा करा दें ताकि आयकर में नियमानुसार छूट प्रदान की जा सके।

पेंशन का वार्षिक विवरण विभाग की वेबसाइट से कर सकेंगे प्राप्त

पेंशनर अपनी पेंशन का वार्षिक विवरण विभागीय वेबसाइट आईएफएमएस के पोर्टल पर लाॅगिन कर प्राप्त कर सकते हैं। यदि पेंशनर देय आयकर को चालान से जमा करते हैं तो चालान की प्रति भी जमा करें। जो कर्मचारी पारिवारिक पेंशन प्राप्त करते हैं वे अपनी पेंशन एवं वेतन की कुल आय पर आयकर आगणन कर पेंशन भुगतान करने वाले कोषागार,उपकोषागार को इसकी सूचना प्रेषित करेंगे। निर्धारित तिथि तक आयकर विवरण संबंधित कोषागार उपकोषागार में जमा करने के उपरान्त ही माह फरवरी की पेंशन आहरित की जाएगी।

पढ़ें :- उत्तराखंड में नए नामों से जाने जाएंगे ये शहर और जिला, कहा: सरकार को चाहिए कि ठेट पहाड़ों में बेहतर सुविधा मुहैया करवाएं

हिन्दुस्थान समाचार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com