अमिताभ बच्चन ने हाल ही में KBC के सेट पर पोलियो वैक्सीनेशन के एड कैंपेन से जुड़ा एक बड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया।
Updated Date
मुंबई। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में KBC के सेट पर पोलियो वैक्सीनेशन के एड कैंपेन से जुड़ा एक बड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा कि पहले उनके साफ्ट डॉयलाग वाले एड को लोग ज्यादा सीरियसली नहीं ले रहे थे। जिसके बाद उनकी एंग्री यंग मैन वाली आवाज और इमेज का सहारा लिया गया और इसका फायदा भी मिला।उन्होंने तो चुटकी लेते हुए ये भी बताया एक महिला ने तो टीवी पर अमिताभ को गुस्से में देखकर अपने बच्चे को वैक्सीन लगवा दी।
बिग बी जब WHO के रिप्रजेंटेटिव्स की तरफ से सफल वैक्सीनेशन कैंपेन के लिए UN पहुंचे तो WHO रिप्रेजेंटेटिव ने उन्हे एक बहुत ही इंट्रेसटिंग घटना की जानकारी दी।वेक्सीनेशन के समय घटे एक किस्से के बारे में बात करते हुए कहा कि WHO रिप्रेजेंटेटिव उन्हे बताया कि वो एक गांव गईं थीं जहां लोग पोलियो वैक्सीनेशन कैंपेन के बारे में बात कर रहे थे।वही एक महिला थी जो अपने बच्चे के वेक्सीन लगाने के लिए तैयार नहीं थी।
लेकिन,अमिताभ का ये एड सुनकर अपने बच्चे को वैक्सीन लगवा ली। जब उस महिला से सवाल किया तो महिला ने उत्त्तर दिया कि अमिताभ जी को देखा वो बहुत नाराज दिखे तो दे दिया ड्रॉप्स। अमिताभ ने इस पर हंसते हुए कहा कि कभी-कभी ऐसे कैंपेन भी काम कर जाते हैं।