Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. एक दूजे के हुए सिड-कियारा, सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से हुई शादी

एक दूजे के हुए सिड-कियारा, सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से हुई शादी

बावड़ी में फेरे के दौरान बीच में मंडप बनाया गया था और आसपास मेहमान बैठे थे . मेहमानों में कियारा के परिवार से पिता जगदीप आडवाणी, मां गेनेविव आडवाणी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

By Ruchi Kumari 

Updated Date

Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding : बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी अब आधिकारिक रूप से पति-पत्नी हो गए हैं. शेरशाह फिल्म की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से फैंस को दीवाना बना लेने वाली ये जोड़ी रियल लाइफ में भी एक दूजे के हो गए हैं. दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आए और प्यार में गिरफ्तार हो गए. उन्होंने अपनी शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना, जिसमें उनके परिवार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त पहुंचे थे.

पढ़ें :- न्यूली वेड कपल Sidharth Kiara ने शादी के बाद दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की, आईं सामने तस्वीरें

पंजाबी स्टाइल में बारात लेकर पहुंचे सिद्धार्थ

सिड-कियारा की इस शादी के लिए दिल्ली से बैंड वाले आए. वहीं दुल्हे राजा बिल्कुल पंजाबी स्टाइल में कियारा को अपनी दुल्हनियां बनाने पहुंचे. बैंड वालों के साथ घोड़ी पर सवार होकर सिद्धार्थ काफी शानदार तरीके से बारात लेकर पहुंचे और फिर दोनों ने सात फेरे लिए और एक दूसरे के हो गए.

सिद्धार्थ-कियारा ने लिए सात फेरे

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सूर्यगढ़ पैलेस स्थित बावड़ी में बन एक विशेष मंडप में साथ फेरे लिए. शाम 5.00 बजे के करीब दोनों ने एक दूसरे को वर-मालाएं पहनाईं. तकरीबन 6.00 बजे सिड-कियारा पंजाबी रीति रिवाज से फेरे लिए और वहां मौजूद बड़ों से आशीर्वाद लिया.

पढ़ें :- Sidharth-Kiara Wedding: 6 फरवरी को जैसलमेर के इस खास पैलेस में कियारा-सिद्धार्थ लेंगे सात फेरे, जानिए क्या है खास

बेहद करीबी लोग रहे मौजूद

बावड़ी में फेरे के दौरान बीच में मंडप बनाया गया था और आसपास मेहमान बैठे थे। मेहमानों में कियारा के परिवार से पिता जगदीप आडवाणी, मां गेनेविव आडवाणी, भाई मिशाल आडवाणी और सिद्धार्थ के परिवार से पिता सुनील मल्होत्रा, मां रिमा मल्होत्रा, भाई हर्षद मल्होत्रा, भाभी पूर्णिमा, भतीजा अधिराज मल्होत्रा समेत अन्य लोग दिखाई पड़े.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com