Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. ‘मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता’……CCTV मिल रहे हैं लेकिन अमृतपाल सिंह नहीं….पंजाब पुलिस को ललकारा

‘मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता’……CCTV मिल रहे हैं लेकिन अमृतपाल सिंह नहीं….पंजाब पुलिस को ललकारा

अमृतपाल ने बुधवार को वीडियो जारी कर कहा कि ‘मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता..18 मार्च को वाहेगुरू की कृपा से बच निकला...कोई बाल भी बांका नहीं कर सका’

By Shahi 

Updated Date

12 दिन से अमृतपाल दे रहा चकमा

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

वारिस पंजाब का चीफ अमृतपाल सिंह बीते 12 दिनों से लापता है…पंजाब पुलिस उसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है…लेकिन कहीं उसका ठिकाना नहीं मिल रहा है…अमृतपाल के CCTV फुटेज सामने आते हैं…जब तक पुलिस वहां पहुचंती है तब तक अमृतपाल गायब हो जाता है…..अमृतपाल को ढूंढने के लिए पंजाब पुलिस होशियारपुर में सर्च ऑपरेशन चला रही है…यहां उसकी ड्रोन से तलाश की जा रही है….बुधवार को अमृतपाल की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है….इसे 28 मार्च को यूपी के इलाके से शूट किया गया है…लेकिन वीडियो को देश के बाहर से ब्रॉडकास्ट किया गया है…पुलिस ने तीन IP एड्रेस आइडेंटिफाई किए हैं…जो कनाडा, यूके और दुबई से हैं…इन्ही देशों से वीडियो का इंटरनेट इस्तेमाल किया गया है……

 

‘वाहेगुरू की कृपा से बच निकला’

अमृतपाल ने बुधवार को वीडियो जारी कर कहा कि मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता..18 मार्च को वाहेगुरू की कृपा से बच निकला…कोई बाल भी बांका नहीं कर सका….उसने कहा कि अकाल तख्त के जत्थेदार बैसाखी पर बंठिडा के तलवंडी साबो तख्त श्री दमदमा साहिब में सरबत खालसा बुलाएं….अमृतपाल ने वीडियो में सरबत खालसा बुलाने पर खास जोर दिया…वहीं इस मामले में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के महासचिव गुरूचरण सिंह का बयान सामने आया है….उन्होंने कहा कि SGPC अमृतपाल सिहं और उसके साथियों के खिलाफ NSA के खिलाफ हैं….साथ ही कहा कि SGPC अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को कानूनी सहायता देगें….इस दौरान उन्होंने कहा कि समिति पंजाब पुलिस के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज करवाएगी…कि महाराजा रणजीत सिंह के झंडे को खालिस्तानी झंडा कैसे बता दिया गया….उन्होंने कहा कि  हम चाहते हैं कि अमृतपाल सिंह और उसके साथी पुलिस के साथ खेली जा रही आंख-मिचौली बंद हो…और पंजाब में शांति व्यवस्था कायम रहे…..

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

 

पंजाब पुलिस के हाथ खाली

उधर अमृतपाल सिंह का परिवार लापता हो गया है…पुलिस लगातार अमृतपाल के परिवार की निगरानी कर रही है…उसके परिवार को कहां रखा गया है इसकी जानकारी पुलिस को ही है…फिलहाल पंजाब पुलिस के हाथ अभी तक खाली है…बुधवार को स्वर्ण मंदिर में अमृतपाल की सरेंडर करने की खबरें भी सामने आई थी….जिसको लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे…लेकिन अमृतपाल स्वर्ण मंदिर नहीं पहुंचा…..

 

पढ़ें :- पंजाबः हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, दो साथी फरार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com