Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मुंबई के इतिहास में आज ठाकरे और शिंदे गुट की अलग-अलग दशहरा रैली, दोनों का पहला शक्ति प्रदर्शन

मुंबई के इतिहास में आज ठाकरे और शिंदे गुट की अलग-अलग दशहरा रैली, दोनों का पहला शक्ति प्रदर्शन

दशहरा मेला 2022 : राज्य में चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच आज शिवसेना के दोनों गुटों की अहम रैलियां हो रही हैं. शिवसेना के इतिहास में पहली बार दो दशहरा सभाएं होंगी।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Dussehra 2022: शिवसेना दशहरा मेला हर साल शिवाजी पार्क मैदान में आयोजित किया जाता है। इस साल भी यह सभा आयोजित की जाएगी। लेकिन इस साल का दशहरा कई कारणों से खास होगा। क्योंकि इस साल दशहरा की एक नहीं बल्कि दो सभाएं है। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट की अलग-अलग दशहरा रैली हो रही है. उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में रैली संबोधित करेंगे तो एकनाथ शिंदे बीकेसी मैदान में. दोनो रैलियों में भाषण शाम 7 बजे के बाद होगा. मैदान में भीड़ जुटाने के लिये दोनों ही गुटों ने बड़े पैमाने पर राज्यभर से कार्यकर्ताओं को मुंबई (Mumbai) बुलाया है. दोनों गुटों में टकराव न हो इसके लिये मुंबई पुलिस (Police) ने भी कमर कसी हुयी है. शिव सेना (Shiv Sena) में हुई बगावत के बाद दशहरे (Dussehra) के मौके पर पहली बार पार्टी के दोनों गुटों का शक्ति प्रदर्शन होगा।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

आपको बता दें कि, शिवसेना की पारंपरिक दशहरा रैली को जहां शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे संबोधित कर रहे हैं तो वहीं बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्स में सीएम एकनाथ शिंदे. दोनों ही गुटों की कोशिश है कि वो अपने आपको प्रतिद्वंद्वी गुट से इक्कीस साबित करे. मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में बन रहे मंच से दशहरे की शाम उद्धव ठाकरे अपने शिव सैनिकों को संबोधित करेंगे. वैसे तो शिव सेना की पारंपरिक दशहरा रैली 5 दशक से होती आ रही है, लेकिन इस बार की दशहरा रैली पर सियासी पंडितों की खास नजर है.

इसका कारण है, एकनाथ शिंदे के कारण शिवसेना में अभूतपूर्व बगावत देखी गयी। शिवसेना को बड़ा झटका लगा, इससे सेना के दो गुट बन गए। इसके बाद दोनों गुट बार-बार दावा कर रहे हैं कि असली शिवसेना उन्हीं की है। इस कारण किस गुट में शिवसैनिकों की संख्या अधिक है, इस पर रस्साकशी देखी जा सकती है। दोनों दल अपनी रैलियों में भारी भीड़ जुटाकर पूरे महाराष्ट्र को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं। यही वजह है कि वे भी दशहरे के मौके पर रैली आयोजित कर रहे हैं जो कि शिव सेना की पहचान बन गयी है. शिंदे गुट भी दशहरा रैली शिवाजी पार्क में ही करना चाहता था, लेकिन मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में चला गया. अदालत ने ठाकरे गुट के पक्ष में फैसला सुनाया. इस वजह से शिंदे गुट को अपनी रैली बांद्र-कुर्ला कॉम्प्लैक्स के मैदान में आयोजित करनी पड रही है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com