Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. महाराष्ट्र: पुणे में भारी बारिश ने तोड़ा 140 साल का रिकॉर्ड, सड़कें बनी तालाब, इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी

महाराष्ट्र: पुणे में भारी बारिश ने तोड़ा 140 साल का रिकॉर्ड, सड़कें बनी तालाब, इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी

Pune weather update: भारी बारिश के कारण पुणे हुआ बेहाल। लोगों के घर डूब गए हैं। सड़कों पर कीचड़ और गाड़ियां बिखरी पड़ी हैं। यातायात प्रभावित हुआ है और लोग डरे हुए भी हैं। यहां के लोगों को सलाह दी जाती है कि वह आज यानी 18 अक्टूबर की रात को बाहर निकलने से बचें क्योंकि भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा चुका है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Maharashtra weather update: जहां अक्टूबर के महीने में मानसून की विदाई हो जाती थी वही इस साल भारत के कई शहर में हुई है खूब बारिश। महाराष्ट्र के पुणे में इस बार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बार यहां जो बारिश हुई है, वैसी बारिश 140 सालों में नहीं हुई। पुणे में अक्टूबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में इतनी बारिश पिछली 3 पीढ़ियों ने कभी नहीं देखी। कई घरों में पानी भर गया और घर के कई निचले तल पानी में डूब गए। कई गाड़ियां तो पानी में बहते हुए दूर तक चली गईं। जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से आज 18 अक्टूबर की रात से 19 अक्टूबर की सुबह तक तेज बरसात का अलर्ट जारी किया गया है और निचले इलाकों में रहने वालों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध

मौसम विभाग के अनुसार, पुणे में इस अक्टूबर महीने में ये चौथी बार है कि इतनी तेज बरसात हुई है और चाकन, डेक्कन,चौक, शनिवार वाडा, बर्वे रोड, कात्रज, शिवाजी नगर, स्वारगेट, बुधवार पेठ, रविवार पैठ, विमान नगर, कोथरुड, हिंजेवाड़ी, खड़क वासला, येरवडा इलाको में जलजमाव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात सुबह से रुकी हुई है लेकिन जगह-जगह कीचड़ भरा है और गाड़िया इधर-उधर पड़ी हुई हैं। कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगा है।

बता दें कि, पुणे में देर रात से हो रही तेज बारिश ने कहर बरपा रखा है। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। बारिश ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। जलभराव में फंसे 12 लोगों को फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू किया है। सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज था कि स्कूटर तक बहने लगे। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

गाड़ियों का आवागमन प्रभावित
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुणे के आलंदी रोड पर इतना पानी भरा है की गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई है। लुल्ला नगर बिबवेवाडी रोड पानी काफी भर गया है और इस पानी में तेज लहरें भी उठ रही हैं। यहां पानी की रफ्तार इतनी तेज है कि स्कूटर को भी संभाल पाना मुश्किल हो रहा है। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें स्कूटर सवार सड़क पर पानी की तेज लहरों के बीच अपने स्कूटर को संभालने की कोशिश कर रही है। स्कूटर चालक को स्कूटर को पानी के बहाव के बीच रोकने में मुश्किल हो रही है । उधर, मौसम विभाग ने आज भी शहर में तेज बारिश की आशंका जताई है।

सड़कें बनी तालाब
कल देर शाम को जब रणजी शहर क्षेत्र में भारी बारिश हुई तो दमकल के कंट्रोल रूम में पानी रिसने व अन्य घटना की सूचना मिली। आज सुबह 4 बजे येवलेवाड़ी श्मशान के पास जलभराव और कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। विशेष रूप से मंगलवार पेठ के पास भारी जलभराव के कारण एक परिवार पानी में फंस गया।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

महाराष्ट्र के इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी
Indian meteorological department ने मुंबई में आज यानी 18 अक्टूबर को भी भारी बारिश की संभावना जताई है. IMD ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, पुणे सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र मुंबई ने बारिश की संभावना को देखते हुए पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सातारा, सांगली, सोलापुर, परभणी, बीड़, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद और वाशिम में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, भारी बारिश के साथ बिजली चमकने-गरजने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com