Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हिसार रोड पर बनी अवैध दुकान पर चला पीला पंजा, नगर परिषद की टीम ने ढहाया अवैध कब्जा

हिसार रोड पर बनी अवैध दुकान पर चला पीला पंजा, नगर परिषद की टीम ने ढहाया अवैध कब्जा

हिसार रोड पर शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने कब्जा हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से निर्मित एक दुकान पर पीला पंजा चला। दुकान को ढहा दिया गया। इस दौरान किसी तरह के विरोध से बचने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नगर परिषद की टीम ने अवैध निर्माण ढहाया। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।

By Rakesh 

Updated Date

हिसार। हिसार रोड पर शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने कब्जा हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से निर्मित एक दुकान पर पीला पंजा चला। दुकान को ढहा दिया गया। इस दौरान किसी तरह के विरोध से बचने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नगर परिषद की टीम ने अवैध निर्माण ढहाया। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।

पढ़ें :- पंजाबः सिविल अस्पताल मछिवाड़ा के एसएमओ पर जानलेवा हमले की कोशिश, केस दर्ज

उधर दुकान मालिक का कहना है कि इस जगह में पिछले 30 सालों से उसका मकान है। अब कमरे को तोड़कर दुकान बनाई गई थी। इसके दस्तावेज भी उनके पास है। प्रशासन ने उसे न तो नोटिस दिया और न ही उसका पक्ष सुना। सीधे आकर निर्माण को अवैध बताते हुए ढहा दिया। इसका वे विरोध करते हैं और आगे कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे। दुकान मालिक महेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने दस्तावेज दिखाने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था। लेकिन प्रशासनिक टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और दुकान ढहा दी। उन्होंने कहा कि 1996 में उन्होंने यह जगह खरीदी थी और निर्माण किया था। 30 सालों से वे इस जगह पर काबिज हैं। न तो यहां कोई खाला था और न ही आम रास्ता। नाजायज तरीके से उनकी दुकान गिराई गई है। इसको लेकर वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com