Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. वायु प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार गंभीरः दिल्ली में डीजल बसों की एंट्री बैन

वायु प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार गंभीरः दिल्ली में डीजल बसों की एंट्री बैन

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली में एक्यूआई 350 के आसपास बना हुआ है। वैज्ञानिकों की राय के अनुसार तेजी से तापमान कम हो रहा है और हवा की गति भी काफी कम है। आने वाले 15-20 दिन दिल्लीवासियों के लिए भारी रहने वाले हैं।

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली में एक्यूआई 350 के आसपास बना हुआ है। वैज्ञानिकों की राय के अनुसार तेजी से तापमान कम हो रहा है और हवा की गति भी काफी कम है। आने वाले 15-20 दिन दिल्लीवासियों के लिए भारी रहने वाले हैं।

पढ़ें :- केजरीवाल सरकार ने सुगमय सहायक योजना का किया शुभारंभ

सीएक्यूएम ने ग्रेप-2 लागू करने के निर्देश दिया था जिसे दिल्ली में लागू किया गया है। इसके बावजूद दिल्ली में कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर काफी बढ़ रहा है। उसे कैसे नियत्रित किया जाए और ग्रेप-2 के नियमों को और सख्ती से कैसे लागू किया जाए, इसके लिए बुधवार को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त मींटिग की।

रात की ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को हीटर उपलब्ध करवाने के निर्देश

मंत्री गोपाल राय ने बताया कि हॉटस्पॉट पर सघन निगरानी का निर्देश दिया गया है। अगर अगले एक हफ्ते तक हॉटस्पॉट पर एक्यूआई का लेवल 400 से ऊपर बना रहा तो उस हॉटस्पाट के एक किलोमीटर के एरिया के अंदर सभी निर्माण कार्य को बंद करने के आदेश दिए जा सकते हैं। सभी सरकारी विभागों को निर्देश दिया गया है कि रात की ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को हीटर उपलब्ध करवाएं। दिल्ली के एंट्री पॉइंट पर डीज़ल बसों की जांच के लिए परिवहन विभाग ने 18 टीमों का गठन किया है।

पर्यावरण मंत्री ने बताया कि  ग्रेप 2 के कार्यान्वयन के तहत डीटीसी और मेट्रो को फ्रीक्वेंसी और फेरे बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम ने डीटीसी ने ज्यादा भीड़ भाड़ वाले रूट पर 128 शटल बस सेवा शुरू की है तथा मेट्रो ने 40 फेरे बढ़ा दिए हैं। मेट्रो को आगे और ज्यादा फेरे बढ़ाने के लिए कहा गया है। साथ ही 10 नवंबर तक  डीटीसी को 1000 सीएनजी प्राइवेट पर्यावरण बस को हायर करने का आदेश दिया गया है।

पढ़ें :- विधानसभा में ‘आप’ विधायकों की मांग, सिविल डिफेंस वालेंटियर्स की नौकरी बहाल करें LG

सभी जगह पानी के छिड़काव के निर्देशः  गोपाल राय

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि वाटर स्प्रिकलिंग करने वाले सभी संबंधित विभागों को आदेश दिया गया है कि वे डस्ट सप्प्रेसेंट्स (suppressants ) मिलाकर केवल हॉटस्पाट पर ही नहीं अन्य जगहों पर भी छिड़काव करें। पीडब्ल्यूडी को आदेश दिया है कि वे मोबाइल एंटी स्मॉग गन की तैनाती निर्माण कार्य स्थलों तथा धूल वाले स्थलों पर भी करे।

मंत्री गोपाल राय ने बताया कि बुधवार से दिल्ली में एनसीआर राज्यों से आने वाली डीजल बसों की एंट्री बैन है। केवल सीएनजी, इलैक्ट्रिक और बीएस-6 बसों की एंट्री होगी। इसकी मानिटरिंग के लिए परिवहन विभाग ने 18 टीमों का गठन किया है जिसमें प्रत्येक टीम में 6 सदस्य हैं। जिसमें से 4 परिवहन विभाग और 2 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सदस्य हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com